Muhavare in Hindi - हिंदी मुहावरे
शिक्षा जीवन का एक ऐसा मूल मंत्र है जिसके द्वारा हम कोई भी बड़े से बड़ा कार्य बहुत आसानी से कर सकते हैं और अपने जीवन के लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं । Hindi Muhavare के द्वारा हम अपनी बात तर्क के माध्यम से रख सकते हैं| प्रेरणा लेने के लिए हमें तत्पर तैयार रहना चाहिए और एक दूसरे से जीवन भर सीखते रहना चाहिए ताकि आने वाले समय में हम दूसरे लोगों के लिए आदर्श व्यक्ति बन सके ।
Some of the Important Muhavare in Hindi are here as follows:
- अंधे की लाठी (एक मात्र सहारा) : रामू अपनी विधवा माँ की अंधे की लाठी है।
- अक्ल चरने जाना (बुद्धि न होना) : उसके सोचने व करने में कहीं कोई समानता नहीं। लगता है उसकी अक्ल घास चरने गई है।
- अक्ल पर पत्थर पड़ना (मूर्खता का काम करना) : मैंने तुम्हें क्या लाने को कहा और तुम क्या ले आये हो? कहीं तुम्हारी अक्ल पर पत्थर तो नहीं पड़ गये।
- अगर मगर करना (टाल-मटोल करना) : जब भी मैं तुमसे कोई काम करने को कहता हूँ तो तुम अगर-मगर करने लगते हो।
- अच्छे दिन आना (भाग्य खुलना): अब तो रामू के भी अच्छे दिन आ गये हैं, उसकी लाटरी जो खुल गई है।
- अन्न जल उठना (जीवन समाप्त होना): एक न एक दिन संसार में सभी का अन्न-जल उठ जाएगा।
- अपना राग अलापना (अपनी बात पर अड़े रहना) : रमेश बड़ा जिद्दी है हमेशा अपना राग अलापता है।
- अपना-सा मुँह लेकर रह जाना (लज्जित होकर चुप रहना) : मैंने उसके सामने ही भेद खोल दिया, बेचारा अपना सा मुँह लेकर रह गया।
- अक्ल का पुतला (बुद्धिमान) : आजकल के विद्यार्थी अपने-आपको अक्ल का पुतला समझते हैं।
- अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना (अपना काम स्वयं बिगाड़ लेना) : जमींदार से लड़ाई मोल लेकर उसने अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार ली।
Muhavare in Hindi for Class 6
- अपने मुँह मियाँ मिटू बनना (अपनी प्रशंसा आप करना) : अपने मुँह मियाँ मिटू बनने से क्या लाभ है? बात तो तब है, जब दूसरे लोग तुम्हारी प्रशंसा करें।
- अपने पैरों पर खड़ा होना (आत्मनिर्भर होना) : जो मनुष्य मर्यादापूर्वक जीवन व्यतीत करना चाहता है, उसके लिए अपने पैरों पर खड़े होने की आवश्यकता है।
- अरमान निकालना (इच्छा पूरी करना) : कश्मीर भ्रमण का आज अतिम दिन है, अपने अरमान निकाल लो, कल ये दृश्य नसीब नहीं होंगे।
- अरमान रहना (इच्छा का पूरा न होना) : कक्षा में प्रथम आने का मेरा अरमान धरा ही रह गया।
- अपनी खिचड़ी अलग पकाना (सबसे अलग रहना) : श्याम किसी से बात नहीं करता, अपनी खिचड़ी अलग पकाता है।
- आँखें खुलना (होश आना) : इस बार वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाने के बाद मेरी आँखें खुल गईं।
- कलेजा थामना (दुःख सहने के लिए जी कड़ा करना) : मेरी बात सुनने के लिए जरा कलेजा थाम लो।
- कान पर जूं न रेंगना (तनिक भी असर न पड़ना) : उस नौकर को बहुत समझाया, पर उसके कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
- कलेजा मुँह को आना (मन विकल होना) : उसकी दर्द भरी कहानी सुनकर कलेजा मुँह को आ गया।
- कसौटी पर कसना (परीक्षा करना) : कसौटी पर कसने के बाद ही मित्र की परख की जा सकती है।
Comments
Post a Comment
If you have any kind of doubt about the above information or you want to give us any suggestion, then please tell us by commenting in the comment box.