Muhavare in Hindi - हिंदी मुहावरे
शिक्षा जीवन का एक ऐसा मूल मंत्र है जिसके द्वारा हम कोई भी बड़े से बड़ा कार्य बहुत आसानी से कर सकते हैं और अपने जीवन के लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं । Hindi Muhavare के द्वारा हम अपनी बात तर्क के माध्यम से रख सकते हैं| प्रेरणा लेने के लिए हमें तत्पर तैयार रहना चाहिए और एक दूसरे से जीवन भर सीखते रहना चाहिए ताकि आने वाले समय में हम दूसरे लोगों के लिए आदर्श व्यक्ति बन सके । Some of the Important Muhavare in Hindi are here as follows: अंधे की लाठी (एक मात्र सहारा) : रामू अपनी विधवा माँ की अंधे की लाठी है। अक्ल चरने जाना (बुद्धि न होना) : उसके सोचने व करने में कहीं कोई समानता नहीं। लगता है उसकी अक्ल घास चरने गई है। अक्ल पर पत्थर पड़ना (मूर्खता का काम करना) : मैंने तुम्हें क्या लाने को कहा और तुम क्या ले आये हो? कहीं तुम्हारी अक्ल पर पत्थर तो नहीं पड़ गये। अगर मगर करना (टाल-मटोल करना) : जब भी मैं तुमसे कोई काम करने को कहता हूँ तो तुम अगर-मगर करने लगते हो। अच्छे दिन आना (भाग्य खुलना): अब तो रामू के भी अच्छे दिन आ गये हैं, उसकी लाटरी जो खुल गई है। अन्न जल उठना (जीवन समाप्त होना): एक न ए...