Lokoktiyan in Hindi - हिंदी लोकोक्तियाँ
लोकोक्ति शब्द का अर्थ है-लोक की उक्ति अथवा लोक में प्रचलित कथन। अर्थात् जो कथन या उक्ति लोक में बहुत प्रसिद्ध अथवा प्रचलित हो जाए वह लोकोक्ति कहलाती है। लोकजीवन में तरह-तरह के अनुभव, नीतियां एवं आचार- व्यवहार सम्बन्धी बातें निहित रहती हैं। यही बातें कालान्तर में लोकोक्ति का रूप धारण कर लेती हैं। इन लोकोक्तियों का प्रयोग आमतौर पर बोलचाल में किसी विषय को स्पष्ट करने के लिए होता है। किसी भी कथन को सजीव, सार्थक एवं रोचक बनाने में लोकोक्ति महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। For 100+ Hindi Lokoktiyan with Meaning and Example visit our website jdtalk.org यहाँ कुछ महत्त्वपूर्ण हिंदी लोकोक्तियों की सूची दी जा रही है अन्धेर नगरी चौपट राजा (अधिकारी अयोग्य होने पर सब कामों में धांधली मच जाती है) : इस मिल में मालिक काम की ओर ध्यान नहीं देता एवं नौकर भी सारा दिन हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहते हैं। इसे ही कहते हैं, “अन्धेर नगरी चौपट राजा।” अन्धा क्या चाहे दो आँखें (मनचाही वस्तु बिना प्रयास मिल जाए) : उसने मुझे कुछ पैसे उधार दे दिये, तब मैं भी कह उठा, “अन्धा क्या चाहे दो आँखें।” आम के आम गुठली के दाम (एक...