Vakyansh ke liye ek shabd in hindi
भाषा में संक्षिप्तता तथा गम्भीर्य लाने के लिए वाक्य या वाक्यांश के स्थान पर एक उपयुक्त शब्द रखने की प्रक्रिया को वाक्य संक्षेपीकरण कहते हैं। इसके प्रयोग से लेखन में संक्षिप्तता आती है और लेख सुगठित तथा प्रभावशाली बन जाता है। कभी-कभी केवल एक शब्द का प्रयोग ही पूरे वातावरण का जीवन्त चित्रण कर जाता है।
Vakyansh ke liye shabd in Hindi are as follows:
- जिसकी थाह न हो - अथाह
- जिसको देखना सम्भव न ह- अदृश्य
- जिसकी कल्पना न की जा सके- अकल्पनीय
- जो कभी मरता न हो- अमर
- एक-एक अक्षर- अक्षरशः
- जिसके माता-पिता न हो-अनाथ
- जिसे कभी बुढ़ापा न आए-अजर
- जो धन का दुरुपयोग करता हो- अपव्ययी
- जिसका पार नहीं पाया जा सकता-अपार
- जहाँ पहुँचा ना जा सके- अगम्
- जिसकीकोई उपमा न हो- अनुपम
- बड़ा भाई- अग्रज
- जिसका जन्म बाद में हुआ हो- अनु
- जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो- अनुत्तीर्ण
- जो पढ़ा लिखा न हो- अनपढ़ (अशिक्षित)
- जो बीत चुका हो- अतीत
- जिसमें कोई विकार न हो- अविकारी
- जिसमें धैर्य न हो- अधीर
- जिसकी बराबरी दूसरा न कर सके - अद्वितीय
- कानून के विरुद्ध- अवैध (गैरकानूनी)
Comments
Post a Comment
If you have any kind of doubt about the above information or you want to give us any suggestion, then please tell us by commenting in the comment box.