Religious Quotes in Hindi

हर किसी इंसान के जीवन में धर्म का बहुत बड़ा महत्व होता है | ना केवल भारत बल्कि विश्व के अनेको धर्म गुरुओं और विद्वानों ने इस विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किये हैं | उनके द्वारा उल्लेखित अनेको उल्लेख और अनमोल विचार आज भी उपलब्ध हैं | हमने अपने इस आलेख में ऐसे ही कुछ विद्वानों द्वारा लिखित अनमोल वचनो का उल्लेख किया है |

1- धृति क्षमा दमोस्तेयं शौचं इन्द्रियनिग्रहः । 

धीविद्या सत्यं अक्रोधो, दसकं धर्म लक्षणम ||

– मनु 

(धैर्य, क्षमा, संयम , चोरी न करना , शौच (स्वच्छता), इन्द्रियों को वश मे रखना, बुद्धि, विद्या, सत्य और क्रोध न करना ; ये दस धर्म के लक्षण हैं।)

2- श्रूयतां धर्म सर्वस्वं श्रूत्वा चैव अनुवर्त्यताम् । आत्मनः प्रतिकूलानि, परेषाम् न समाचरेत् ॥  (महाभारत)

(धर्म का सर्वस्व क्या है, सुनो और सुनकर उस पर चलो! अपने को जो अच्छा न लगे, वैसा आचरण दूसरे के साथ नही करना चाहिये ।)

3- धर्म का उद्देश्य मानव को पथभ्रष्ट होने से बचाना है –  (श्रीराम शर्मा , आचार्य)

100+ Best Religious Quotes in Hindi

Comments

Popular posts from this blog

House Lifting Services in Kerala

House Lifting in Chennai

House Lifting Services in Kolkata